नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस टी एस ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद की घटना मानवता के लिए खतरा है। इससे निपटने के लिए दुनिया के मुल्कों को नफा नुकसान छोड़कर एक साथ आने की जरुरत है। सरकारों के साथ समाज को भी आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने की जरुरत है। जस्टिस ठाकुर सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे। वो तीन दिसंबर को पदभार संभालेंगे। ठाकुर 4 जनवरी 2017 तक अपने पद पर बने रहेंगे। इससे पहले चीफ जस्टिस एचएल दत्तू ने अपने रिटायरमेंट से पहले नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। उन्होंने सरकार को सबसे वरिष्ठ जस्टिस टीएस ठाकुर का नाम चीफ जस्टिस के लिए भेजा था। चीफ जस्टिस के चयन में वरिष्ठता आधार होती है और सरकार को नए चीफ जस्टिस के नाम का प्रस्ताव पत्र के माध्यम से देना महज औपचारिकता माना जाता है लेकिन यह पत्र पूरी प्रक्रिया की शुरुआत का पहला कदम होता है।