नई दिल्ली। हत्या के एक मामले में बांग्लादेश से प्रत्यर्पित उल्फा नेता अनूप चेतिया को गुवाहाटी लाए जाने के बाद पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। चेतिया के वकील बिजोन महाजन ने अदालत परिसर में संवाददाताओं से कहा सीबीआई के वकीलों ने 14 दिन की हिरासत के लिए कहा। उन्होंने कहा बरूआ को 1998 में गोलाघाट (असम) में हत्या के एक मामले में सीबीआई आरसी (रेगुलर केस) नंबर चार (एस)-88 के तहत गिरफ्तार किया गया। वकील ने कहा कि भारत को सुपुर्द किये जाने से पहले वह बांग्लादेश में 18 साल जेल में गुजार चुका है। उसे 11 नवंबर को दिल्ली लाया गया और छह दिन का ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद सीबीआई ने अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजिट रिमांड बुधवार को समाप्त होने पर सीबीआई चेतिया को विशेष विमान से गुवाहाटी लाकर और उसे अदालत में पेश किया गया।