मुम्बई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री बिपाशा बासु ने शायद फाइनली शादी करने का मन भी बना लिया है। खबरों के अनुसार अक्सर बिपाशा और अभिनेता करण सिंग ग्रोवर के साथ में समय व्यतीत करने के चर्चे भी होते रहते हैं। शादी का जिक्र करते हुए अब शीघ्र ही मेरा नंबर भी आएगा यह बात बिपाशा ने स्वयं कही है।
बिपाशा ने यह बात क्रिकेटर युवराज सिंह को सगाई की बधाई देते हुए कही है। बिपाशा, करण से ही शादी करेंगी या किसी ओर से फिलहाल उन्होंने यह नहीं बताया है। वैसे इन दिनों करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी नजदीकियों की खूब चर्चा है क्योंकि दोनों साथ-साथ छुट्टियां मनाना, वर्कआउट करना और घूमना-फिरना कर रहे हैं। हालांकि करण को बिपाशा अपना खास दोस्त बताती हैं, लेकिन यदि वे निकट भविष्य में शादी करने वाली हैं तो संभव है कि करण ही उनके जीवन साथी बने।