इलाहाबाद। यूपी में बाराबंकी की 13 साल की रेप विक्टिम की तरह का एक मामला इलाहाबाद के थाना सराय ममरेज के एक गांव में आया है। यहां रेप के बाद 13 साल की एक दलित लड़की सरिता काल्पनिक नाम 6 महीने की प्रेग्नेंट हो गई है। रेप का आरोप लड़की के चचेरे भाई पर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है। यूपी में इस तरह का यह तीसरा मामला है। इसके पहले बारांबकी में 13 साल की रेप विक्टिम मुनिया काल्पनिक नाम और गोरखपुर में 15 साल की गैंगरेप विक्टिम मुन्नी काल्पनिक नाम प्रेग्नेंट होने के बाद बच्चे को जन्म दे चुकी हैं। मामला इलाहाबाद के गंगापार इलाके के थाना सराय ममरेज के एक गांव में 7 मई का है। लड़की की मां ने बताया, मेरी 13 साल की बेटी शौच के लिए गई थी, तभी जेठ के लड़के ने उसे पकड़ लिया और रेप किया। मैं बेटी को लेकर तब थाने गई थी, लेकिन पुलिसवालों ने कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ दिन पहले बेटी की तबीयत खराब हुई। पेट में दर्द की शिकायत होने पर मैं उसे डॉक्टर के पास लेकर गई। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि मेरी बेटी को 6 महीने का गर्भ है। 15 अक्टूबर को लड़की की मां एसएसपी के एस इमैनुएल से मिली और उन्हें मामले की तहरीर दी। आरोप है कि पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर आनन- फानन में समझौता करा दिया।
समझौते की खबर आने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे। दबाव बढ़ाए तो आला अधिकारियों के आदेश पर एसपी गंगापार और सराय ममरेज थाने की पुलिस विक्टिम के घर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के बाद विक्टिम की मां की तहरीर के आधार पर रेप का केस दर्ज कर लिया है।