नोएडा। सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जान देने वाले अमित कुमार सिंह की खुदकुशी का राज गहरा गया है। अस्पताल में भर्ती अमित की पत्नी ने भी आज दम तोड़ दिया। पति अमित के खुदकुशी करने के बाद पत्नी सरिता ने भी नोएडा स्थित अपने अपार्टमेंट की बालकनी से कूदकर ख़ुदकुशी की कोशिश की थी। सरिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थीं। अमित व सरिता की 18 महीने की बेटी भी है। खुदकुशी की यह घटना सोमवार रात की है, जब दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित कुमार सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एसीपी की खुदकुशी के बाद उनकी पत्नी सरिता भी चौथी मंजिल से कूदकर गई थी।
गौरतलब है कि साउथ वेस्टर्न रेंज, स्पेशल सेल दिल्ली में तैनात एसीपी अमित सिंह (34) मूल रूप से छपरा, बिहार के रहने वाले थे। तीन माह पूर्व वह दिल्ली के पटपडग़ंज से टॉवर नंबर लोटस बोलवर्ड अपार्टमेंट, सेक्टर 100 नोएडा में शिफ्ट हुए थे। उनके परिवार में पत्नी डॉ. सरिता सिंह व करीब 18 माह की बेटी है। मूल रूप से बांदा की रहने वाली डॉ. सरिता सिंह किसी निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं।
एजेंसियां