नई दिल्ली। लॉन्च होने के साथ ही रामदेव के पतंजलि का नूडल्स विवाद में घिर गया है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक, पतंजलि नूडल्स ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से मंज़ूरी नहीं ली है जबकि नूडल्स के पैकेट पर इसका लाइसेंस नंबर लिखा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की ओर से अब तक मंज़ूरी के लिए आवेदन भी नहीं दिया गया है। अध्यक्ष आशीष बहुगुणा के मुताबिक इस बात की जानकारी उन्हें मिली है और वो इसकी जांच कर रहे हैं। इस बारे में जब रामदेव के प्रवक्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी जानकारी नहीं है और वो बाद में कुछ बता पायेंगे।