फैजाबाद। फैजाबाद- वाराणसी रेलखण्ड पर बिल्हरघाट व अलनाभारी के मध्य ग्रामसभा सारंगपुर के निकट करीब 1 फिट काटी और टूटी गयी रेल की पटरी को देखने के बाद सारंगपुर निवासी जयराम मिश्रा व भाई दुर्गेश मिश्र ने बहुत ही साहस व समझ बूझ का परिचय देते हुये बड़ा हादसा टलने से बचा लिया। दोनों सगे भाई 12 नवम्बर की सुबह लगभग 8 बजे रेल पटरी पार कर रहे थे कि अचानक रेल की पटरी कटी व टूटी हुई दिखायी दी व सामने से आ रही ट्रेन की आवाज सुनायी दी। जिसको रोकने के लिए बीच पटरी पर जान की परवाह न कर लगभग 500 मीटर दौड़ लगाते हुये लाल रंग का कपड़ा दिखकर पश्चिम से आ रही (14018 डाउन) टे्रन को रोकने का इशारा किया। जिस पर ड्राईवर कान्ता सिंह यादव ने मौके के खतरे को भांपकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टूटी पटरी के पहले ही टे्रन को रोकने में सफलता हासिल की, जिससे बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सांसद लल्लू सिंह ने लोकसभा कैम्प कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दीपावली त्यौहार के ठीक दूसरे दिन सुबह बिहार जा रही 23 डिब्बों वाली खचाखच भरी सद्भावना एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बच गयी। हजारों यात्रियों के जान-माल की रक्षा कर करोड़ो रूपये की रेल सम्पत्ति को बचाने वाले मिश्रा बंधुओं के अदम्य साहस, वीरता व सूझ बूझ भरे जज्बे को क्षेत्रवासियों व पूरे जनपदवासियों ने सर्वत्र सराहना व स्वागत योग्य कदम बताया। मैने इस सम्बंध मे प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र लिखकर सम्मानित कराने की सिफारिश की है व सिंह ने दोनो बधुंओ को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।