कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देशन में ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्य पदों हेतु निर्वाचन सम्बन्धी कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों को पूरी तरह से निष्पक्ष निर्भीक व शान्तिमय वातावरण में सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। नामांकन प्रक्रिया के द्वितीय दिन विकासखण्ड मलासा, अमरौधा व राजपुर में सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए। प्रशासन की चौतरफा चौकसी के चलते नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शान्तिपूर्ण निष्पक्षता व निर्भीकता के साथ सम्पन्न करायी गयी। जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने विकासखण्ड मलासा पहुंचकर मौके पर हो रही नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया व जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन न करें। प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया के दौरान संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों की पूर्व में ही जांच कर लें, जिस प्रारूप व संलग्नकों के साथ नामांकन प्रक्रिया अपनाई जानी है उसी क्रम में दस्तावेज संलग्न करें। उन्होंने आरओ, एआरओ सहित नामांकन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया में दस्तावेजों की जांच व प्रस्तावक के द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं की विधिवत जांच करें। किसी भी आशंकित करने वाली सूचना को प्रथम दृष्टïया तकनीकी रूप से बाखूबी चेक कर लें। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का विधिवत पठन करें तथा उन्हीं के अनुसार नामांकन करवाएं। नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन सम्बन्धी समस्त प्रक्रियाओं में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। निर्वाचन की सुचिता व गोपनीयता का भी विशेष ध्यान रखें। इस बीच ग्राम पंचायत सदस्यों जिनके पास जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं था को आर ओ ने ध्वनि प्रसार यन्त्र के माध्यम से यह सूचना जारी की कि जिनके पास उक्त प्रमाणपत्र नहीं उपलब्ध है वह सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी से एक प्रार्थनापत्र लिखकर हस्ताक्षर करवा लें तथा उक्त प्रार्थनापत्र की छायाप्रति संलग्न कर नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।