बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई ने विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। एसबीआई ने विजय माल्या के अलावा यूबी होल्डिंग को भी विलफुल डिफॉल्टर यानि जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला घोषित किया है। एसबीआई जल्द ही आरबीआई और संबंधित एजेंसी को विजय माल्या के अलावा यूबी होल्डिंग के विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने संबंधित रिपोर्ट भेजेगा। दरअसल किंगफिशर पर 17 बैंकों का करीब 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। किंगफिशर पर एसबीआई का करीब 1,600 करोड़ रुपये का कर्ज है।