खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। जॉनसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह क्रिकेट को अलविदा कहने का सही वक्त है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिला और ये सफर काफी अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि वाका (पर्थ ग्राउंड) उनके लिए बहुत खास है, इसीलिए उन्होंने संन्यास के लिए इसे चुना है।