बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही पांच सौ रुपये और हजार रुपये के नये नोट जारी करेगा जिनमें नंबर वाली पट्टी पर अंग्रेजी का एल अक्षर होगा। केंद्रीय बैंक ने सोमवार को दो अलग-अलग प्रेस विज्ञप्तियों में बताया कि इन पर मुद्रण का वर्ष 2015 लिखा होगा तथा आरबीआई के वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे। साथ ही इन पर सामने की तरफ पहचान के निशान ज्यादा उभरे होंगे, लिखे गये नंबर तथा ब्लीड लाइन का आकार बड़ा होगा। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 में जारी किये जायेंगे तथा अन्य मानकों एवं डिजायन में सीरीज के पहले जारी समान मूल्य के नोटों जैसे ही होंगे।