नई दिल्ली। एमआईएम के चीफ अकबरुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा है कि आईएस आतंकवादी संगठन है इसका इस्लाम से कुछ लेना-देना नहीं है।ओवैसी ने पेरिस हमले की निंदा करते हुए आईएस को आतंकी संगठन करार दिया। ओवैसी ने कहा कि आईएस पूरी तरह से आतंकवादी संगठन है, उनकी हरकतों की आलोचना होनी ही चाहिए। इनका इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है।