लखनऊ। पेरिस हमलों के संदर्भ में दिए अपने बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने सफाई दी है। आजम ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि सनसनी फैलाने के लिए मेरी बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि मैंने तो पेरिस हमलों की निंदा की थी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने सपा नेता के बयान की कड़ी निंदा की थी। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आजम पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका को नसीहत देने वाले आजम खां सउदी अरब का नाम लेना क्यों भूल जाते हैं। दूसरी तरफ भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आजम खां वरिष्ठ नेता हैं उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। सिंह ने बयान को निंदनीय बताया था।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने पेरिस हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये एक्शन का रिएक्शन है। साथ ही उन्होंने अमेरिकी नीति को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था।