नयी दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप फोन कैनवस 5 को रिटेल बिक्री के लिए पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह इस रेंज में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक होने का दावा कर रही है। भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स कैनवस 5 की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है और इस बजट में इसे बेहद ही खास कहा जा सकता है। माइक्रोमैक्स कैनवस 5 के फीचर्स. माइक्रोमैक्स कैनवस 5 फस्टलूक में स्लिम और स्टाइलिश है। फोन की बॉडी मैटल फ्रेम पर आधारित है जो इसे प्रीमियम लुक देती है। डिजाइन के मामले में यह बेहतर है।