फीचर डेस्क। भारत के 2011 विश्व कप के नायक युवराज सिंह ने रिपोटरें के अनुसार बाली में बालीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से सगाई कर ली है। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे इस 33 वर्षीय आलराउंडर की निजी जिंदगी तब से चर्चा का विषय बनी हुई थी जबसे हाल में हरभजन सिंह की शादी में हेजल उनके साथ पहुंची थी। ब्रिटेन में जन्मी 28 वर्षीय हेजल ने कुछ हिन्दी फिल्मों में काम किया है। पेश है हेजल कीच के बारे में वो पांच बातें जो काफी कम लोग जानते हैं:
हेजल कीच ने सलमान और करीना कपूर के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में काम किया था।
हेचल कीच ने 2007 में तमिल फिल्म बिल्ला में काम किया था जो डॉन की रिमेक थी।
हेजल ने कई विज्ञापन फिल्मों में भी किया है जिसमें मारूति सुजुकी, विवेल और स्पाइट के ऐड शामिल है।
हेजल रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन सात में कंटेस्टेंट रह चुकी है।
आ आंटे अमलापुरम जैसे हिट आइटम नंबर से मशहूर हुई हेजल ब्रिटिश मूल की अदाकारा हैं।