खेल डेस्क। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए चाइना ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर के फाइनल में जगह बना ली है।महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में साइना ने पूर्व विश्व चैंपियन स्थानीय खिलाड़ी यिहान वांग को मात दी। साइना ने वांग को 21-13, 21-18 से हराया। ये रोमांचक मुकाबला 41 मिनट तक चला। गौरतलब है कि साइना नेहवाल ने ही पिछले साल भी इस खिताब को जीता था और शीर्ष वरीय खिलाड़ी होने के नाते वो इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।