नई दिल्ली (आरएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की आज निंदा करते हुए दु:ख प्रकट किया। इन हमलों में कम से कम 160 लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया मैं पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। भारत फ्र ांस के साथ दृढ़ता से खड़ा है। मेरी संवेदनाएं फ्रांस के लोगों के साथ हैं।
पेरिस में हमलावरों ने कम से कम छह आतंकवादी हमले किए। इनमें से एक हमले के तहत हमलावरों ने पेरिस के एक लोकप्रिय कॉन्सर्ट हॉल में कल लोगों को बंधक बनाया और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान 160 लोगों को मारे जाने की सूचना है। इन हमलों के कारण शहर में हुई हिंसा दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यहां हुई अब तक की सबसे घातक हिंसा है। स्टाडे डी फ्रांस नेशनल स्टेडियम के निकट कम से कम दो विस्फोट सुनाई दिए। इस स्टेडियम में फ्र ांस और जर्मनी के बीच फुटबाल का दोस्ताना मैच खेला जा रहा था जिसे देखने राष्ट्रपति फ्र ांस्वा ओलांद भी वहां मौजूद थे। हमलों के बाद ओलांद ने आपात स्थिति की घोषणा कर दी। उन्होंने घोषणा की कि वह देश की सीमाओं को बंद कर रहे हैं। विस्फोट होने के बाद ओलांद को स्टेडियम से बाहर निकाला गया। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि देश दृढ़ता के साथ एकजुट होकर खड़ा रहेगा। किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।