नई दिल्ली। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार में शामिल होने के मुद्दे पर फैसला लेने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। बिहार के सभी कांग्रेस विधायक 19 नवंबर को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। पार्टी का कहना है कि विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में शामिल होने का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच, शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी और पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी सीपी जोशी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और सीपी जोशी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दी। पार्टी ने अपनी अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से तीनों नेताओं का एक फोटो भी ट्वीट किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी और प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार में शामिल होने की वकालत की है। प्रदेश कांग्रेस नेताओं की राय है कि सरकार में शामिल न होने से गलत संदेश जाएगा।