पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के पुत्र और राघोपुर सीट से विधायक तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसकी घोषणा राघोपुर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कर चुके है। हालांकि इस पर अंतिम रूप से अभी तक कोई निर्णय पार्टी नेतृत्व ने नहीं लिया है। इसके अतिरिक्त तेजप्रताप यादव को मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार की कैबिनेट की अंतिम बैठक होगी, इसमें मौजूदा सरकार को विघटित करने की सिफारिश राज्यपाल से की जाएगी। इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा। सरकार गठन से पहले महागठबंधन के सहयोगी दलों के विधायक दल की बैठक शुक्रवार और शनिवार को होगी। इसके बाद शनिवार को तीनों दलों के विधायक दल की साझी बैठक होगी और नीतीश कुमार को नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। राजद ने अपने विधायक दल की बैठक शुक्रवार को बुलाई है। जदयू और कांग्रेस विधायक दल की बैठक शनिवार को होगी। दीपावली के मौके पर बुधवार को राज्यपाल रामनाथकोविंद को बधाई देकर लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार के विघटन की सिफारिश के बाद ही नई सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।