मुम्बई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने यूपी में भी विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना को जिस तरह से समर्थन मिला है उससे पार्टी का हौसला बुंलद है और हम यूपी में अगले विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। मुंबई से सटे उपनगर कल्याण में उन्होंने कहा कि शिवसेना इकलौती पार्टी है जो हिन्दुत्व के मुद्दे पर काम कर रही है और यूपी में भी इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। उद्धव ने यह भी कहा कि हम धीरे-धीरे पूरे देश में चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना को दो लाख से ज्यादा वोट मिले हैं और इन वोटों की वजह से उनका मनोबल काफी बढ़ा है।