बरेली। यूपी के बरेली में दो लोगों की मौत से गुस्साई भीड़ ने बरेली कैंट थाने को आग लगा दी। इतना ही नहीं भीड़ ने थाने में मौजूद गाडिय़ों को भी आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। हंगामें के दौरान फायरिंग किए जाने की भी खबर है। घटना की शुरुआत पुलिस को जुआ खेले जाने की जानकारी से हुई। पुलिस को पता चला था कि कैंट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की ओर से जुआ खेला जा रहा है। जब पुलिस उस जगह पर रेड मारने के लिए पहुंची तो वहां मौजूद दिनेश और सतीश नाम के व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके बाद भीड़ जमा होने लगी और हंगामा शुरू हो गया। पुलिस की ओर से इलाके में धारा 144 लगा दी गई है साथ ही स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एजेंयियां