रत्नागिरि। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक गांव में दिवाली के दिन पांच साल की एक बच्ची गलती से एक पटाखे को चॉकलेट समझ कर खा गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। खेड थाने से संबिंधत एक अधिकारी ने बताया कि खेड तहसील के तिसंगी गांव में दामिनी निकम अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसे जमीन पर पड़े कुछ पटाखे नजर आए और उसने उनमें से एक पटाखा गलती से चॉकलेट समझकर खा लिया। उन्होंने कहा कि यह देखकर, उसकी मां उसे पास के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र लेकर गईं जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में जल्दी एक मामला दर्ज किया जाएगा और मामले की छानबीन चल रही है।
एजेंसियां