बिजनेस डेस्क। यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) दलाल स्ट्रीट में फार्मा स्टॉक के लिए एक डरावना शब्द बनता जा रहा है। यूएस अथॉरिटी का एक बार आंख दिखाना न सिर्फ कंपनी के स्टॉक को पीछे खिंचता है बल्कि कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत भी होता है। गौरतलब है कि हाई वैल्यूएशन, अमेरिकी ड्रग रेग्युलेटर और खराब क्वॉर्टर्ली रिजल्ट के चलते पिछले एक हफ्ते में कई फार्मा स्टॉक्स में गिरावट आई है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में पिछले कुछ समय में 12.4 पर्सेंट की गिरावट आई है, वहीं, इंडिविजुअल स्टॉक्स में इससे कहीं ज्यादा करेक्शन हुआ है। इस दौरान हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैब्स में 24 पर्सेंट, सन फार्मा में भी कुछ हलचल दिखी है।