नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और तुर्की की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह नई दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से लंदन के लिए रवाना हुए। 14 नवंबर को प्रधानमंत्री लंदन से तुर्की के लिए रवाना होंगे। ब्रिटेन की पीएम की यह यात्रा तीन दिनों की है। इंग्लैंड की तीन दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। जिसकी शुरुआत वह अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ वार्ता से करेंगे। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उनकी इस यात्रा से आर्थिक संबंध मजबूत होंगे और निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।