लखनऊ। (विसं.) पुलिस महानिदेशक अभियोजन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत दस मामलों में 17 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई।ज्ञातव्य है कि अभियोजन निदेशालय मु यालय के माध्यम से प्रदेश स्तर पर एक अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों में सक्रिय और कुख्यात अपराधी, जो कई मुकदमों में स िमलित हैं, को जेल में निरूद्ध रखना है जिसके फलस्वरूप प्रदेश में शान्ति व्यवस्था का माहौल बनाया रखा जा सके ।
गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार दो नव बर से सात नवंबर तक 11 मामलों में 24 शातिर अपराधियों को प्रभावी पैरवी के चलते हुए सजा से दण्डित कराया गया जिसमें से 17 अभियुक्तों को आजीवन कारावास तथा 7 अभियुक्तों को 10 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित कराया गया। गोण्डा के थाना करनेलगंज में हत्या जैसे संगीन अपराध में 4 अभियुक्त भूलन धरूक, श्यामबिहारी, छोटू एवं रामबाबू को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित कराया गया। हापुड के थाना बहादुरगढ़ के गैंगरेप के मामलें में अभियुक्त राजन व दीपक को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया। खीरी के थाना फरधान के दहेज हत्या के मामलें में अभियुक्त विनोद कुमार, राममिलन, अवधराम, श्रीराम, श्रीमती गीता, श्रीमती बिजली व श्रीमती कमला देवी को 10-10 वर्ष के कारावास की सजा से दण्डित कराया गया।