लखनऊ। बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों को लेकर हुई तनातनी का सीधा नुकसान यूपी में सरकार पर काबिज समाजवादी पार्टी को हुआ है। अभी तक जारी हुए आकड़े में पार्टी का खाता नहीं खुल सका है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव हो या फिर सीएम अखिलेश यादव ने बिहार में काफी रैलियों को संबोधित किया था और कहा था कि बिहार में सपा अच्छा प्रदर्शन करेगी मगर उनके दावे की हवा निकल गयी। समाजवादी पार्टी को अभी तक कहीं भी कोई सीट मिलते नहीं दिखायी दे रहा है। समाजवादी पार्टी के लिए यह चिंता का विषय है। मालूम हो कि पहले सपा महागठबंधन का हिस्सा थी मगर सीटों को लेकर तालमेल न बन पाने के कारण वह महागठबंधन से अलग होकर खुद चुनाव मैदान में कूद गयी। मुलायम को मनाने के लिए खुद शरद यादव और लालू यादव भी पहुंचे थे मगर उसके बाद भी मुलायम ने एक नहीं सुनी। शायद मुलायम अब पछता रहे होंगे कि उन्होंने बहुत बड़ी राजनीतिक भूल की है।