मोदी के वाराणसी दौरे में मौसम फिर बना विलेन, अफसर हलकान

narendra-modi5

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे में दो बार विलेन बन चुका मौसम इस बार भी अपना रंग दिखा रहा है। सर्दी के मौसम में हुदहुद चक्रवात और फिर बीते 28 जून को जबरदस्त बारिश की वजह से मोदी को वाराणसी का दौरा रद्द करना पड़ा था। इस बार उन्हें 16 जुलाई को वाराणसी आना है, लेकिन उससे पहले बारिश का ऐसा सिलसिला चल रहा हैए जो थमने का नाम नहीं ले रहा। हालत ये है कि शहर का बड़ा हिस्सा तालाब जैसा नजर आने लगा हैए वहींए मोदी की सभा के लिए डीरेका में लाखों रुपए खर्च कर बनाए जा रहे पंडाल और उसके आसपास भी पानी भर गया है। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने के लिए पीएम को 16 जुलाई को वाराणसी आना है, लेकिन फिलहाल जिस तरह बारिश हो रही है अगर वो नहीं थमी तो पीएम के दौरे पर एक बार फिर ग्रहण लग सकता है। बारिश ने जिला प्रशासन के अफसरों की नींद भी उड़ा रखी है। प्रशासन ने दावा किया था कि दिल्ली से आई टीम जो पंडाल बना रही हैए उस पर बारिश का असर नहीं होगाए लेकिन शनिवार को जिस तरह बन रहे पंडाल के भीतर भी जलजमाव हो गयाए उससे अफसरों के दावे सवालों के घेरे में आ गए हैं।
वाराणसी वीआईपी शहर है, क्योंकि मोदी यहीं से चुनकर पीएम बने हैं। बावजूद इसके शहर का हाल बारिश से खराब है। तमाम जगह पानी भर जाने से तालाब जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में सड़क भी धंस गई है। वहींए तमाम विशाल पेड़ भी कई जगह उखड़ गए हैं। शिवपुर के भवानीपुर इलाके में बारिश की वजह से एक मकान भी धराशायी हो गया। वहीं, रथयात्रा इलाके में अचानक सड़क धंसने से वहां से जा रही सिटी बस का पिछला पहिया भी जमीन में समा गया। ऐसे में जब शहर और वहां रहने वाले ही बेहाल हों तो बारिश जारी रहने पर जलमग्न सड़कों पर से पीएम का काफिला कैसे गुजरेगाए यही सवाल अब अफसरों को परेशान किए हुए है।