इलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी के पूर्व प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 403 सीटों पर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी। एक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को इलाहाबाद पहुंचे ओम माथुर ने कहा कि यूपी सरकार सभी मामलों में फिसड्डी हो चुकी है। बीजेपी प्रदेश सरकार की नाकामी जनता को बताएगी। हमने पहले भी कहा था कि हम कल्केटिव लीडरशिप के तहत यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।