इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इमें अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा ने जीत दर्ज की हैए जबकि अशोक सिंह ने सचिव के पद के लिए जीत हासिल की है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्षए सचिव समेत आठ पदों के लिए 9 जुलाई को वोटिंग हुई थी, जिसका परिणाम आज घोषित किया गया।
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राधाकांत ओझा को 2496 मत मिलेए जबकि 1484 मतों के साथ अनिल तिवारी दूसरे और 1353 वोट के साथ तेज प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। विनय चंद मिश्र भी 1132 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मत पर निर्वाचित दयाशंकर मिश्र को 1372 मत मिले। इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहे मंगला प्रसाद तिवारी को 1350 तथा विकास चंद्र त्रिपाठी को 1053 मत मिले। 1264 मत पाकर अशोक कुमार सिंह सचिव चुने गये। बता देंए एशिया के सबसे बड़े बार इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में 9 जुलाई को 28 पदों के 160 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया गया था।