सहारा के कार्यालय पर ईडी का छापा

Subrata-Roy-Sahara-PTI

लखनऊ। फर्जी निवेशकों के जरिये हजारों करोड़ का घोटाला करने वाले सहारा समूह के राजधानी स्थित ठिकानों पर देर रात मुम्बई से आयी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने कार्यालय में रखे लैपटाप और कम्पयूटरों को कब्जे में ले लिया और निवेश से सम्बंधित तमाम दस्तावेजों की पड़ताल की। ईडी की टीम के कार्यालय में आने की खबर से पूरे सहारा समूह में खलबली मच गयी और ज्यादातर अधिकारी चुपचाप खिसक लिये। देर रात सहारा भवन पहुंची टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। मालूम होकि सहारा समूह के मालिक सुब्रत राय इस समय जेल में हैं और उनपर फर्जी तरीके से निवेश का 17 हजार करोड़ का घोटाला करने का केस चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस दौरान टीम ने वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। माना जा रहा है कि सुब्रत राय ने मनी लांड्रिंग के जरिये काला धन भी छुपाया है और हवाला कारोबार में शामिल हैं।