मुंबई/नई दिल्ली। माफिया डॉन छोटा राजन को शुक्रवार को चार्टेड प्लेन के जरिए इंडोनेशिया से भारत लाया गया। उसका विमान शुक्रवार तड़के करीब 5.45 मिनट पर पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहां से उसे केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय पर ले जाया गया। वहीं उससे संबंधित सभी मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगा। महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव के.पी.बख्शी ने संवाददाताओं को बताया कि छोटा राजन को कड़ी सुरक्षा में बाली हवाईअड्डे पर लाया गया। बाली से गुरूवार रात को सीबीआई और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक विशेष विमान से छोटा राजन भारत के लिए रवाना हुआ था। छोटा राजन मंगलवार को ही भारत लाया जाने वाला था, लेकिन ज्वालामुखी फटने के बाद आसमान में छाई राख के चलते बाली में सभी उड़ाने कैंसिल हो गई थीं। मुंबई के पुलिस प्रमुख अहमद जावेद ने कहा कि छोटा राजन हत्या, अपहरण, अवैध वसूली और हथियारों के सौदे के 70 से 75 मामलों में वांछित है। सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि छोटा राजन की पहले की मांग कि उसे दिल्ली ले जाया जाए मुंबई नहीं और कुछ अन्य वजहों से सरकार ने उसे दिल्ली लाने का फैसला किया।