लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देने वाले आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को मुलायम सिंह के साथ ही यूपी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से जान का खतरा है। इसके साथ ही उन्होंने दुष्कर्म के आरोप पर लखनऊ में केस दर्ज होने को चुनौती दी है।
महानिरीक्षक नागरिक सुरक्षा के पद पर कार्यरत अमिताभ ठाकुर ने रविवार को लखनऊ में अपने आवास पर कहा कि मुलायम सिंह यादव तथा गायत्री प्रसाद प्रजापति मेरी हत्या करवा सकते हैं। मैंने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ धमकी देने के मामले में तहरीर दी है, लेकिन उसको अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। मैं इस मामले को खुली चुनौती देता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस पर जरा भी भरोसा नहीं है। मैं हाईकोर्ट में अपील करूंगा कि मेरे खिलाफ दुष्कर्म के मामले की सीबीआई से जांच कराई जाये। उन्होंने कहा कि अब मुझे सिर्फ कोर्ट तथा मीडिया पर ही भरोसा है।