शाहरूख को देशद्रोही नहीं मानता है आरएसएस

rss-app.

लखनऊ, ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के असहिष्णुता संबंधी बयान से तो असहमत है लेकिन संघ यह नहीं मानता कि शाहरूख देशद्रोही हैं। आरएसएस के अवध प्रान्त के संघ चालक प्रभु नारायण ने गुरूवार को कहा कि खान पर देशद्रोह के आरोप लगाना और उन्हें पाकिस्तान चले जाने के लिए कहना गलत है। वह देशद्रोही नहीं हो सकते, पर फिल्म अभिनेता का असहिष्णुता सम्बन्धी बयान भी अनुचित है।
प्रभु नारायण ने कहा कि शाहरुख खान जैसे लोगों को बयान देने के पहले सौ बार सोचना चाहिए। उनसे युवा प्रेरणा लेते हैं। उनकी फिल्में सभी वर्ग के लोग देखते हैं, ऐसे में पूरा समाज कैसे असहिष्णु हो जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ और साध्वी प्राची द्वारा शाहरुख खान पर आरोपों की झड़ी लगाने से किनारा कसते हुए प्रभु नारायण ने कहा कि योगी आदित्य नाथ और साध्वी प्राची संघ के नहीं हैं और न उनपर संघ का कोई अधिकार है। अवध प्रान्त के संघ चालक प्रभु नारायण ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सांसद असदुद्दीन ओवैसी, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान और इरफान हबीब पर अलगाववाद को बढावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह सभी ‘भडकाऊÓ नेता हैं। इनके बयानों से अलगाववाद को बढावा मिलता है। उनका कहना था कि महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी हेमन्त करकरे की हत्या में संघ का हाथ बताना और दिल्ली के बटला हाउस काण्ड के आरोपियों के घर दिग्विजय सिंह का जाना अलगाववाद नहीं तो और क्या है। उन्होंने कहा कि यह सभी नेता चाहे जिस दल में हों लेकिन वामपंथ के जरिए भारतीय संस्कृति को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं। अवध प्रान्त संघ चालक ने कहा कि सहिष्णुता के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहाने वालों से सावधान रहते हुए देश में शान्ति और सद्भाव बनाए रखना है।