लखनऊ। शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि महोत्सव में 3 दिसंबर को शामिल हो रहे पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का विरोध करेंगी। शिवसेना राज्य प्रमुख ने यहां तक चेतावनी डे डाली कि उनका हाल सुधीन्द्र कुलकर्णी से भी बुरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके विरोध के लिए दिल्ली में भी शिवसेना के दस्ते लगाये गये है। उन्होंने प्रदेश सरकार भी चेतावनी देते हुए कहा कि शासन प्रशासन मिलकर जितनी कोशिश कर ले लेकिन शिवसेना गुलाम अली को हर हाल में आने से रोकेगी। इसके अलावा श्री सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों के नतीजों को ध्यान में रखकर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लडऩे का फैसला लिया गया है। इसके लिए पार्टी के उच्चाधिकारियों ने अपनी रणनीति भी बना ली है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में 150 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद ही यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लडऩे का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में पहली बार शिवसेना के बैनर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 115 सदस्य चुने गये है। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य के भी चुनाव में काफी प्रत्याशी जीते है।