बाली से इंडिया आ रहा है डॉन

Chhota-rajan

नई दिल्ली। बाली एयरपोर्ट से छोटा राजन को भारत लाया जा रहा है। उड़ान भरने से पहले छोटा राजन मीडिया के सवालों के दौरान छोटा राजन ने कहा कि मैं भारत जा रहा हूं.. खुश हूं। भारत में मेरा जन्म हुआ है, भारत मेरी धरती मां है। डॉन को यहां लाने के बाद सीबीआई के हवाले किया जायेगा। मालूम हो कि अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाया जाना था, लेकिन ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद उड़ान सेवाएं बंद कर दी गई थीं। जिसके चलते उसे भारत नहीं लाया जा सका था।