वाराणसी। हत्यारों की गोलियों का शिकार बने बीजेपी पार्षद शिव सेठ के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा कि यूपी में कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है और आम आदमी का भगवान मालिक है। कलराज ने कहा कि इस मामले को पार्टी के नेता राज्यपाल से मिलकर उठाएंगे और अगर यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग होती है, तो उस पर केंद्र सरकार विचार कर सकती है। कलराज ने ये भी कहा कि इस हत्याकांड को विधानसभा के अगले सत्र में बीजेपी उठाएगी। उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की।