लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रान्त के संघचालक प्रभुनारायण ने कहा कि इस बार बैठक में चर्चा के पश्चात जनसंख्या वृद्धि दर में असंतुलन की चुनौती पर प्रस्ताव पारित किया गया तथा सरकार से आग्रह किया कि जनसंख्या नीति का पुनर्निधारण कर सब पर समान रूप से लागू किया जाए। संघ के स्वयंसेवक जनजागरण करके समाज में जनसंख्या वृद्धि को कम करने के लिये लोगों को प्रेरित करेंगे। अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल जनसांख्यिकीय असंतुलनों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुये सरकार से आग्रह किया है कि देश की जनसंख्या नीति का पुनर्निर्धारण कर उसे सभी भारतीयों पर समान रूप से लागू किया जाये। साथ ही मण्डल ने अवैध घुसपैठ पर चिन्ता जताते सरकार से आग्रह किया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजिका का निर्माण कर इन घुसपैठियों को नागरिकता के अधिकारों से तथा भूमि खरीद के अधिकार से वंचित किया जाए।
गुरूवार को विश्व संवाद केन्द्र में पत्रकार वर्ता को संबोधित करते हुए उन्होनें यह भी बताया कि आजकल संघ सेवा के क्षेत्र एवं ग्रामीण विकास पर काम कर रहा है। आगे जल प्रबंधन, जल संरक्षण व जल संवर्धन पर काम करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। यदि हम एकत्र मिलकर काम करें तो भीषण जल संकट से बचा जा सकता है। आगामी योजनाओं में संघ ने इस पर काम करने का निर्णय लिया है और सभी स्वयंसेवक इसमें लगेंगेे। साथ ही संघ चाहता है कि देश में प्रदूषण की समस्या दूर हो एवं व्यसन मुक्त भारत बने। इसके अलावा उन्होनें कहा कि पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि समाज में सबके प्रति सम्मान की भावना रखने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निराधार एवं गलत आरोप लग रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है।