पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें एवं अंतिम चरण में गुरूवार को नौ जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए बंपर मतदान हुआ। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार करीब 60 फीसद वोट पड़े। पांचवें चरण में कुल 59.46 फीसद वोट पड़े जबकि अपरान्ह चार बजे तक 55.90 फीसद वोट पड़े थे। इसके पहले तीन बजे तक कुल 51.85 वोट पड़े थे। दो बजे तक 45.62, एक बजे तक 39, 12 बजे तक 31.80, 11 बजे तक 24.29, 10 बजे तक 17.67, नौ बजे तक 11.23 तथा आठ बजे तक 05.58 फीसद वोट पड़े थे।