सोनीपत। तीन परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 वीं सदी के 15 साल बाद भी देश के 18 हजार गांव अंधेरे में हैं। हमारी सरकार 2022 तक 24 घंटे बिजली देने की दिशा में काम कर रही है। पैसों हों तो रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते बन जाएं तो पैसे अपने आप आ जाते हैं। राज्य सर्वांगिण विकास के विकास के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाया जाए।
सोनीपत (राई) में वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे प्रदेश के लिए विकास के नए रास्ते खोलेंगे। भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने के बाद राज्य में आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी करीब 1400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। रैली में शामिल होने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्र जीत सिंह, बीरेंद्र सिंह के अलावा स्थानीय सांसद रमेश कौशिक समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे।