नोएडा। मैगी और एक्वाफिना पानी समेत खाद्य एवं पेय पदार्थों के 24नमूने फेल पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। इनमें कई ब्रांडेड कंपनियां भी शामिल हैं, जिनके किसी न किसी उत्पाद के नमूने जांच रिपोर्ट में फेल साबित हुए हैं। ग्र्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा से मैगी के दो और नोएडा सेक्टर सात से भी दो नमूने 28 व तीस मई को जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में मैगी को दोयम दर्जे का बताया गया है। इसमें स्वाद को बढ़ाने वाले केमिकल्स की मात्रा अधिक पाई गई है। मुंबई हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद अपने उत्पाद को फिर से रिलांच करने की तैयारी कर रही कंपनी को इस रिपोर्ट से करारा झटका लगा है। जिला अभिहित अधिकारी गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद विनीत कुमार का कहना है कि जांच रिपोर्ट से साफ हो गया है कि कई ब्रांडेड कंपनियां मिलावटखोरी में संलिप्त हैं। सभी संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को इन कंपनियों के खिलाफ आख्या पेश करने को कहा जाएगा। इसके बाद कंपनियों को नोटिस जारी करके उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू होगी।