लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने सऊदी अरब के किंग फहद की पत्नी होने का दावा कर रही एक महिला को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने सऊदी के प्रिंस को ऑर्डर दिया है कि वह महिला को वादे के मुताबिक 145 करोड़ रुपए का हर्जाना दें। मंगलवार को जज पीटर स्मिथ ने कहा कि फलस्तीन में जन्मी 68 साल की जनान हार्ब को 15 मिलियन पाउंड्स (करीब 145 करोड़ रुपए) रकम मिलनी चाहिए। साथ ही लंदन के चेल्सिया में वादे के मुताबिक, जनान को दो कीमती अपार्टमेंट देने को भी कहा गया है।
एजेंसियां