यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली को एनजीटी की फटकार

air-pollution

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सख्त रुख अख्तियार किया है। एनजीटी ने उन राज्यों को कड़ा निर्देश दिया है जिन राज्यों में फसलों को जलाए जाने से दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। एनजीटी ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान सरकार को निर्देश दिए हैं कि वो फसलों को जलाने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए। एनजीटी इस बात से नाराज है कि इतने दिनों से फसलों के जलने से धुआं उठ रहा है और एक भी सैंपल नहीं उठाए गए हैं। एनजीटी ने संबधित राज्यों के जिलों के डीएम को आदेश दिया है कि फसलों को जलाने से रोकने के लिए टीम का गठन किया जाए और डीएम इसकी रिपोर्ट स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को सौंपे। यही नहीं एनजीटी ने राज्य सरकारों से फसलों को जलाने से रोकने का नोटिफिकेशन तुरंत लागू करने का भी निर्देश दिया है। पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाए जा रहे भूसे की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों धुंध छाई हुई है। इसका खुलासा नासा द्वारा जारी की गई सेटेलाइट तस्वीरों से हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक ये कोहरा तभी छंटेगा जब बरसात होगी। बता दें कि कानूनन भूसे को जलाने पर प्रतिबंध है। साथ ही ऐसा करने वाले शख्स को सजा देने का भी प्रावधान हैं।