रायपुर। धनतेरस के पूर्व पुष्य नक्षत्र में जमकर हुए कारोबार से जहां व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दीपोत्सव के पूर्व हो रही जमकर ग्राहकी से बाजार गुलजार बना हुआ है। आमतौर पर पुष्य नक्षत्र धनतेरस के एक अथवा दो दिन पूर्व प्रभावी रहता है, लेकिन इस वर्ष पुष्य नक्षत्र धनतेरस के सप्ताह भर पूर्व ही प्रभावी हो गया था। व्यापारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद थी, लेकिन जिस तरह से सोमवार शाम से मंगलवार रात तक सभी सेक्टरों में व्यापार हुआ है, उससे धनतेरस का ही एहसास होने लगा था। शहर के सराफा लाइन से लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर, रेडिमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रानिक-इलेक्ट्रिकल्स और रियल स्टेट में इन दो दिनों में ही धनतेरस के जैसे कारोबार होने से व्यापारी गदगद हैं। शहर के व्यापारियों का कहना है कि प्रतिवर्ष पुष्य नक्षत्र में जमकर कारोबार होता है, इस बार पुष्य नक्षत्र धनतेरस के एक सप्ताह पहले ही प्रभावी हो गया, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने जमकर ग्राहकी की। कल देर रात तक सराफा लाइन ग्राहकों से आबाद रहा। इसी तरह इलेक्ट्रानिक सेक्टर में भी कल जमकर ग्राहकी हुई है। इलेक्ट्रानिक कारोबारियों ने बताया कि अधिकतर लोगों ने कल टीवी, फ्रिज, होम थियेटर, एलईडी टीवी, ओवर और घर उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी की। वहीं कई ग्राहकों ने धनतेरस में डिलवरी लेने के लिए भी बड़े सामानों की बुकिंग कराई है। ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी कल अधिकतर ग्राहकों ने धनतेरस में वाहनों की डिलवरी लेने के लिए अग्रिम भुगतान कर वाहनें बुक करा ली है। कुल मिलाकर बाजार में इस समय अब त्योहारी खुमारी सिर चढ़कर बोलने लगी है और दीपोत्सव के नजदीक आते ही बाजार गुलजार हो गया है।