खेल डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह शादी के बंधन में बंध सकते हैं। युवराज सिंह काफी दिनों से अभिनेत्री हेजल कीच को डेट कर रहे थे। युवराज सिंह और हेजल दोनों हाल में एक साथ हरभजन सिंह के रिसेप्शन में देखे गए थे। इससे पहले दोनों को एक साथ लंदन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां ये छुट्टियां मनाने गए थे। अब जल्द ही दोनों फरवरी माह तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हेजल ने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड फिल्म में काम किया है और उनके एक आइटम नंबर ने तो बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था।
आपको बता दें कि हेजल ब्रिटेन मूल की भारतीय अभिनेत्री हैं। खबरों के मुताबिक युवराज की शादी फतेहगढ़ के हंसालीवाला गुरूद्वारे में पूरे रीति रिवाज के साथ होगी। हालांकि अभी तक हेजल और युवी में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है।