लखनऊ। यूपी में कांग्रेस 22 जुलाई को सभी शहरों में झांकी, कार्टून एवं जुलूस के माध्यम से जनता का ध्यान आकर्षित करेगी। इसके साथ ही हर जिले में न्याय पंचायत स्तर तक नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी उप्र मधुसूदन मिस्त्री, सांसद ने प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्षों को अपने-अपने मंडलों में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये।
प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रदेश कंाग्रेस उपाध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री, पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र की सूट-बूट की सरकार के खिलाफ गांव-गांव में नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंककर वादाखिलाफी एवं गरीबों की भूमि को हड़पने की साजिश को बेनकाब करें। बैठक में सभी उपाध्यक्षों ने अपने-अपने मंडल की तैयारियों की रिपोर्ट सौंपी और तैयारियों से अवगत कराया।