नेशनल डेस्क। ग्लोबल स्तर पर आर्थिक और विकास की दृष्टि से मूल्यवान देशों में इस साल भारत की स्थिति सुधरी है और यह शीर्ष 20 देशों की सूची में एक स्थान चढ़कर सातवें पायदान पर पहुंच गया। पिछले साल इसकी रैंकिंग आठवीं थी। परिसंपत्तियों के मुल्यांकन संबंधी शोध एवं सलाह देने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस की वेबसाइट पर उपलब्ध विभिन्न देशों के ब्रांड वैल्यू संबंधी रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान भारत की ब्रांड वैल्यू पिछले साल के 1621 अरब डॉलर से 32 प्रतिशत बढ़कर 2137 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इस रिपोर्ट में वर्ष 2015 में अमेरिका 19703 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ शीष पर कायम है। 6314 अरब डॉलर के साथ चीन दूसरे और 4166 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ जर्मनी तीसरे स्थान पर हैं। भारत एशियाई देशों में चीन और जापान के बाद तीसरे स्थान पर है।