लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह द्वारा फोन पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को सुधर जाने की धमकी के बाद आईपीएस की पत्नी व सामाजिक एक्टीविस्ट नूतन ठाकुर ने गृह मंत्रालय से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है। श्रीमती ठाकुर को कई जनहित मामलों को उजागर करने वाली महिला के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने इससे पहले प्रदेश सरकार के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति द्वारा एकत्र की गयी अकूत सम्पत्ति और अवैध खनन को लेकर लोकायुक्त के यहां भी शिकायत की थी। इस मामले में भी श्रीमती ठाकुर के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। सपा सुप्रीमो की धमकी के बाद यह परिवार काफी डरा हुआ है।
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने बताया कि साल 2006 में अमिताभ फिरोजाबाद में वीआईपी ड्यूटी पर तैनात थे। उस दौरान मुलायम सिंह के समधी ने उनसे बदसलूकी की थी। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी मुलायम सिंह के समधी का ही साथ दिया था। किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की थी। बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी। नूतन ने बताया कि घटना के बाद अमिताभ ठाकुर ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। बाद में उनका तबादला कर दिया गया था। अब इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की अर्जी दी है।