खेल डेस्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के महिला डबल्स में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
शीर्ष वरीय इंडो-स्विस जोड़ी ने हगरी की टिमेया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से मात दी। सानिया और मार्टिना ने अपना आखिरी राउंड रॉबिन मैच एक घंटे तीस मिनट में जीता।मिर्जा और हिंगिस ने इस वर्ष आठ महिला युगल खिताब जीते हैं, जिसमें दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट (विम्बल्डन और यूएस ओपन) शामिल है।डब्ल्यूटीए फाइनल्स साल के अंत का आखिरी टूर चैंपियनशिप हैं जिसमें शीर्ष आठ खिलाड़ी या जोडिय़ां प्रतिस्पर्धा करती हैं। इसमें खिलाड़ी लाल और सफेद के दो राउंड रॉबिन ग्रुप में प्रतिस्पर्धा करती हैं।