नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में बिजली कंपनियों को बड़ी राहत दी है और कहा कि दिल्ली सरकार के पास बिजली कंपनियों के सीएजी ऑडिट कराने का अधिकार नहीं है। इससे पहले केजरीवाल सरकार ने बिजली कंपनियों के ऑडिट कराने का आदेश दिया था। जिसके खिलाफ बिजली कंपनियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मालूम हो कि केजरीवाल सरकार जब से सत्ता में आयी है उसके निशाने पर बिजली कंपनियां हैं और उनकी जांच कराने को लेकर वह कई बार बयान दे चुके हैं।