अमेठी। सपा के विधानसभा अध्यक्ष को आज अमेठी में कुछ बदमाशों ने गोली मार दी। मार्निंग वॉक पर निकले सपा नेता राकेश यादव को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मुंशीगंज की इस घटना के मामले में बसपा नेता भेटुआ ब्लॉक के पूर्व प्रमुख जय प्रकाश समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है। मामला जिला पंचायत के चुनाव की रंजिश से जुड़ा है। सपा के विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव आज सुबह जब अपने घर के सामने टहल रहे थे तो कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागने में भी कामयाब रहे। इसके बाद गंभीर में राकेश यादव को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
घटना मुंशीगंज के ग्राम शिवापुर गांव की है। यहां से राकेश यादव की पत्नी विजय कुमारी वार्ड 35 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही है। यहां से जय प्रकाश भी चुनाव मैदान में हैं। फिलहाल अभी इस घटना में किसी की भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।